कल क्रिसमस के वजह से बाजार बंद था और बाजार में छुट्टियां थी. वही बाजार आज से यथावत चालू हो जाएगा. शेयर बाजार में अक्सर लोगों की निगाहें मल्टीबैगर शेयर पर होती हैं. Suzlon, RPOWER शेयर ने अपने इतिहास का आसमान भी देखा है और उसके बाद इन शेयर ने गिरा हुआ समय भी देखा है.
लेकिन मौजूदा समय की बात करें तो पिछले कुछ सालों में इन कंपनियों के शेयर रखने वाले मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त कर चुके हैं. कुछ इसी प्रकार का शेयर YESBANK का भी हो सकता है.
विशेषज्ञों ने अपने राय में बताया है कि यस बैंक का शेयर मौजूदा कीमत से लगभग 5 गुना ऊपर जा सकता है. मौजूदा कीमत येस बैंक के शेयर की ₹20 से 22 रुपए के बीच में रह रही है. वहीं विशेषज्ञों ने इसे ₹100 तक जाने की आशंका जताई है.
मनी कंट्रोल पर एक्सपर्ट प्रकाश गाबा ने इस कंपनी से जुड़े शेयरधारकों को शेयर को न बेचने बल्कि और खरीदने का सलाह दिया है और कहा है कि यह शेयर जल्द ही लोगों को मल्टीबैगर रिटर्न मुहैया कराना शुरू कर सकता है.
यह आपको जानकारी के लिए बता दे की येस बैंक में काफी बड़ी गिरावट हाल ही के दिनों में देखने को मिली थी लेकिन अब इस बैंक के बिजनेस को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का सपोर्ट मिलने की वजह से कई अन्य विशेषज्ञों ने भी इसे लंबे रेस का घोड़ा बताया है.