Diwali Firecracker Insurance : दिवाली के त्योहार में Firecracker का इस्तेमाल आखिर कौन नहीं करता। लेकिन सभी को इस दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। ऐसे में सोचिए अगर सुरक्षा के लिए कोई बीमा होता हो तो कितना अच्छा होगा। इस संबंध में डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) की तरफ से एक पल की गई है जिसके अनुसार दिवाली के दौरान इंश्योरेंस प्लान की घोषणा की गई है। इसे 25 अक्टूबर के बाद से खरीदा जा सकेगा।
क्या है ये इंश्योरेंस प्लान?
दरअसल ग्राहकों के लिए यह एक Firecracker Insurance होगा जो दिवाली के दौरान पटाखों से होने वाले एक्सीडेंट से राहत देगा। यह प्लान बेहद ही कम रुपए का होगा और आसान प्रक्रिया में पंजीकरण पूरा किया जा सकेगा। कई बार ऐसा देखने को मिलता है की दिवाली के दौरान कई लोग पटाखों से अपना नुकसान कर लेते हैं। इलाज के लिए यह इंश्योरेंस बीमा काफी मददगार साबित होगा। पॉलिसी होल्डर्स को पटाखों के कारण होने वाले अस्पताल में भर्ती या फिर इलाज सहित आकस्मिक मौत होने पर आर्थिक सिक्योरिटी दी जाएगी।
कितने दिन का होगा बीमा?
इसके लिए ग्राहकों को 9 रुपये चुकाने होंगे। इस इंश्योरेंस के तहत कंपनी आपको 10 दिनों के लिए 25 हजार रुपये का एकमुश्त कवरेज प्रदान करेगी। इसमें परिवार के 4 सदस्यों का पंजीकरण किया जायेगा, जिसमें पति या पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं।