दिवाली छठ के को देखते हुए विमानन कंपनियों द्वारा फ्लाइट के दामों में इजाफा कर दिया गया था। फ्लाइट का किराया 20 हजार रुपये तक बताया जा रहा था। वहीं वह अब यह किराया घटकर छह से 10 हजार रुपये तक आ गया है। जिससे कि हवाई सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है।
आपको बता दें कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता से दरभंगा आने-जाने वाली फ्लाइट्स के किराए में कमी आई है। नवंबर 10 से 22 तक दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान हवाई सफर के टिकट में गिरावट आई है।
बढ़ाए गए किराए को लेकर लोगों द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा था , इसे उसी विरोध का असर कहा जा सकता है क्योंकि उसके बाद से ही हवाई किराए में कमी आई है। हवाई किराया कम होने से यात्रियों को काफी हदतक राहत मिली है। किराये में और कमी की जा सके इसे लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।