नकली डाक्यूमेंट्स इस्तेमाल कर बैंक से Dh406,700 का लोन लेने का मामला
दुबई में दो लोगों को नकली डाक्यूमेंट्स इस्तेमाल कर बैंक से Dh406,700 का लोन लेने का मामला सामने आया है। उन्होंने सैलरी सर्टिफिकेट और कंपनी का नकली ईमेल इस्तेमाल कर बैंक से क्रेडिट कार्ड और लोन का आवेदन दिया था। उस व्यक्ति को आसानी से लोन भी मिल गया। लेकिन बाद में बैंक के होश उड़ गए जब उन्हें पता चला कि वह व्यक्ति उस कंपनी के लिए काम नहीं करता है और उसका सैलरी सर्टिफिकेट भी नकली है।
लोक अभियोजन भेजा गया
बता दें कि आरोपियों में से एक पाकिस्तानी और एक हिंदुस्तानी है। हिंदुस्तानी ने Dh93,000 का और पाकिस्तानी ने Dh313,700 का लोन लिया था। दुबई लोक अभियोजन ने उन दोनों पर धोकाधड़ी का आरोप लगाया है।