उत्तर प्रदेश के बरेली में आदमखोर कुत्तों पर हमलावर हैं। रविवार सुबह यूपी उत्तराखंड के गांव मुहम्मदपुर में घर के बाहर खेल रहे आधा दर्जन बच्चों पर हमला बोला दिया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर लोगों ने काफी मुश्किल से बच्चों को बचाया। मगर, फरदीन (7 वर्ष), नोमान (9 वर्ष), मेहराज (6 वर्ष) को काट लिया। उनको निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती किया गया है। मगर, इस मामले में परिजनों ने मंगलवार को अफसरों से शिकायत करने की बात कही है। इससे पहले भी खूंखार कुत्ते गांव में कई लोगों को निशाना बना चुके हैं.
3 महीने पहले दक्ष की ली जान
इससे 3 महीने पहले मासूम दक्ष (4 वर्ष) की खूंखार कुत्तों ने जान ले ली थी। आदमखोर कुत्तों के हमले से 13 लोगों की पहले भी मौत हो चुकी है।बरेली देहात की नगर पंचायत शेरगढ़ निवासी सरोज कुमारी अपने बड़े बेटे आनंद के साथ खेत पर चारा लेने गई थीं। उनका छोटा बेटा दक्ष घर में अकेला था। मां के काफी देर तक घर न लौटने पर दक्ष घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत की ओर चल दिया।उसको रास्ते में आवारा आदमखोर कुत्तों का झुंड मिल गया। आदमखोर कुत्तों ने दक्ष पर हमला कर दिया।उसके शरीर से जगह जगह मास को नोच लिया। वहां से गुजरने वाले एक बच्चे ने परिजनों को सूचना दी.वह तुरंत इलाज को अस्पताल लेकर भागे। मगर, डॉक्टर ने देर रात मृत घोषित कर दिया। मुहल्ले के लोगों ने नगर पंचायत में कई बार आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए शिकायत की थी। मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई। यह कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं।