दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री, राज कुमार आनंद ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कारोना ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले डॉ. अनिल कुमार वहल के परिजनों से मुलाकात की।

इस दुखद और भावपूर्ण मौके पर, मंत्री श्री आनंद ने डॉ. अनिल के परिवार को दिल्ली सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा। उन्होंने बताया कि डॉ. अनिल हिंदू राव हॉस्पिटल के एनेस्थीसिया विभाग में सीएमओ के पद पर कार्यरत थे।

डॉ. अनिल का निधन कोरोना से लड़ते हुए 11 मई 2021 को हुआ था। उनके निधन से उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे शोकाकुल हैं। मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि भले ही यह सहायता राशि उनके परिवार के नुकसान की पूर्ण भरपाई नहीं कर सकती, परंतु उन्हें आशा है कि इससे परिजनों को कुछ मदद मिलेगी।

कोरोना के दौरान ही दिल्ली सरकार ने डॉक्टर और इससे संबंधित कई पेशेवर लोगों को कोरोना वारियर के तौर पर घोषित किया था और कहा था कि इन्हें इनके योगदान के लिए हरसंभव मदद किया जाएगा और किसी परिस्थिति में इनके देहांत होने के उपरांत इन्हें वारियर के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment