जॉब वैकेंसी की घोषणा 

Al Dhahirah Governorate में श्रम मंत्रालय ने प्राइवेट सेक्टर संस्थानों में कई पदों पर नौकरी की वैकेंसी की घोषणा की है। श्रम मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि Al Dhahirah Governorate की Directorate General of Labour ने घोषणा की है।

कैसे करें जॉब के लिए आवेदन? 

बताते चलें कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार मंत्रालय के वेबसाइट https://www.mol.gov.om/job की मदद ले सकते हैं। पद के हिसाब से अच्छी सैलरी और सुविधाएं दी जाएंगी।

 

इन पदों पर खाली है वैंकेंसी

1. Nurse

 

2. Dentist

 

3. Cashier

 

4. General Clerk Receptionist

 

5. Driver

 

6. Commercial Promoter

 

7. Senior Supervisor

 

 

अच्छी हैं सेलरी.

ओमान में लागू भी न्यूनतम वेतनमान के अनुसार घरेलू सहायकों को कम से कम 35 हज़ार भारतीय रुपये के बराबर में भारतीय कामगारों को वेतन देना सुनिश्चित है इसके साथ कामगारों के सुरक्षा के लिए है वेतन इंश्योरेंस स्कीम भी लागू. वेतन इंश्योरेंस के ज़रिये किसी भी आपात स्थिति में नौकरी छूटती है तो कामगारों को अगले छः महीने तक का वेतन सुनिश्चित रहता है.

 

ध्यान रखे ज़रूर ये बातें

नौकरियों के लिए कहीं पर शुल्क नहीं जमा कर रहे हैं और न ही किसी एजेंट के झाँसे में पड़े. नौकरियों को ख़ुद आवेदन देने और अपना बायोडेटा कंपनियों को सीधे तौर पर भेजे इतना ही नहीं ऑफ़र लेटर आने के बाद आप उसे ही सत्यापन के लिए दूतावास को भेज सकते हैं जिसके उपरांत आप विदेश जाने का फ़ैसला ले ताकि है आपका पैसा और आप दोनों सुरक्षित रहे.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.