सुलझाई गई हत्या की गुत्थी
Dubai police ने हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। एशियाई मूल का ड्राइवर एक Emirati फैमिली के लिए ड्राइविंग का काम करता था।
रूममेट की हत्या कर दी गई थी
बताते चलें कि वह ड्राईवर अपने रूममेट के साथ रहता था। जिसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उससे काफी पूछताछ की लेकिन उसने बताया कि वह prayer करने के लिए गया था, जब वह वापस लौटा तो उसकी रूममेट की हत्या कर दी गई थी।
कोई सुराग नहीं लगा हाथ
पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन उनके हाथ हत्यारे का कोई सुराग नहीं लगा। मकान मालिक और पीड़ित के भाई से भी काफी पूछताछ की गई लेकिन कुछ भी सामने नहीं आया।
तंग आकर कर दी हत्या
अचानक से पुलिस का ध्यान ड्राइवर की कपड़े पर खून का धब्बा पर गया। जांच में पता कि वो खून का धब्बा पीड़ित का था। फिर पुलिस ने उसके साथ कड़ी पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसका रूममेट उसका शारीरिक शोषण करता था जिससे तंग आकर उसने उसे मौत के घाट उतार दिया।