बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, पीयूसी या बीमा के चला सकते हैं यह वाहन
अब मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला है। लोग इसे पेट्रोल डीजल के मुकाबले अधिक पसंद कर रहे हैं। हालांकि, कई यात्रियों को लाइसेंस के लिए परेशान होना पड़ता है। अगर आप बिना लाइसेंस के झंझट के वाहन चलाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। देश के ऐसी सुविधाएं भी मौजूद हैं जिससे ऐसा संभव है। इन वाहनों की लिस्ट दी जाएगी जिन्हें आप जिन्हें आप बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, पीयूसी या बीमा के चला सकते हैं।
HOP LEO
HOP LEO electric scooter में कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको खूब पसंद आएंगे। इसमें USB charging, automatic parking assistance, remote key, side stand sensor, anti-theft alarm, और GPS जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह स्कूटर 70 से 125km का रेंज देती है।
Ampere Reo Elite
Ampere Reo Elite स्कूटर में होंडा डियो की तरह दिखने वाला एप्रन माउंटेड हेडलैंप है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल, फ्रंट एप्रन पॉकेट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मौजूद है। सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर की रेंज और 25 kmph की टॉप स्पीड देती है।
Jaunty Pro
इस स्कूटर में electronic assisted braking system, attractive headlamps, और alloy wheels आदि मौजूद है। 249 W electric motor powers भी है। 6 घंटे में बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो गया है। सिंगल चार्ज पर 75 किमी का रेंज मिलता है।
Hero Electric Optima E5
Hero Electric Optima E5 स्कूटर भी इस लिस्ट में मौजूद है। इसमें 48V 28Ah क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिला है। एक बार चार्ज करके इसे 65 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसे लोग खूब पसंद करते हैं।
Hero Electric Flash E2
इस स्कूटर में 48V 28Ah क्षमता के लिथियम-आयन बैटरी पैक, हब-माउंटेड 250W इलेक्ट्रिक मोटर है। इसे 4-5 घंटे मे फुल चार्ज किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में 65 किलोमीटर चल सकता है। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है।
Okinawa Lite
Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर का मॉडर्न डिजाइन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसके फीचर्स की बात करें तो ऑल-एलईडी हेडलैंप, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललैंप, 250W की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है। इसे 4 से 5 घंटे में फूल चार्ज कर लिया जाएगा और यह 60 किमी का रेंज देता है।