एयरपोर्ट पर psychotropic tablets की तस्करी
ओमान में एयरपोर्ट पर psychotropic tablets की तस्करी की कोशिश को रॉयल ओमान पुलिस ने नाकाम कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार Muscat International Airport पर कस्टम अधिकारियों ने भारी मात्रा में ड्रग तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है।
तस्करों के कई प्रयास को नाकाम किया गया
बताते चलें कि Muscat International Airport Customs ने तस्करों के कई प्रयास को नाकाम कर दिया है। भारी मात्रा में tramadol बरामद किया गया है।
वहीं Department of Investigation and Risk Assessment ने Musannah में प्रवासियों के साइट पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध सामान जब्त किया है।