नई तकनीक और विशेषज्ञों की कड़ी मेहनत की मदद से ही इस तरह के मामले सामने आ पाए हैं
संयुक्त अरब अमीरात में नई तरह की ड्रग की जानकारी मिली है। शारजाह पुलिस ने बताया है कि नई तकनीक और विशेषज्ञों की कड़ी मेहनत की मदद से ही इस तरह के मामले सामने आ पाए हैं। समय समय पर जांच अभियान के द्वारा ड्रग तस्कर को पकड़ने की कोशिश जारी रहती है क्योंकि कई लोग यूएई में ड्रग तस्करी की कोशिश में रहते हैं।
‘Spice’ नामक ड्रग मिला है
शरजाह पुलिस ने बताया है कि यह मिला हुआ ‘Spice’ नामक ड्रग है। इसके चार तरह के सैंपल पाए गए हैं। शरजाह पुलिस के Colonel Adel Ahmad Al Mazmi, Acting Head of The Criminal Laboratory Department ने बताया है कि शरजाह पुलिस का Criminal Laboratory Department ही वह पहला लैब है जो यह पता लगा पाया है कि यह किस तरह का ड्रग है। पुलिस ने बताया है कि यह चार तरह का नया ड्रग सामने आया है।