पूरी खबर एक नजर,

  • (ZATCA) ने तस्करी के चार प्रयास पर रोक लगा दिया है
  • भारी मात्रा में जब्त
  • चार लोगों की गिरफ्तार हुई 

तस्करी के चार प्रयास पर रोक लगा दिया है

सऊदी Zakat, Tax, and Customs Authority (ZATCA) ने तस्करी के चार प्रयास पर रोक लगा दिया है। आरोप है कि Al-Haditha पोर्ट पर 1,505,813 Captagon pills की तस्करी की कोशिश की गई है।

मिनी जानकारी के अनुसार शक होते ही अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी। Al-Haditha पोर्ट पर आए ट्रक की जांच कर तस्करी की कोशिश को नाकाम किया गया। अधिकारियों ने बताया है कि पहली जांच में 250,000 pills पाए गए हैं और दूसरी जांच में 326,744 pills पाए गए हैं।

इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तार हुई है

General Directorate of Narcotics Control, ने बताया है कि इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तार हुई है। ZATCA ने बताया है कि इंपोर्ट और एक्सपोर्ट पर सरकार कड़ी नजर रख रही है। General Directorate of Narcotics Control भी इस तरह के मामले पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है।

अपील की गई है कि इन मामलों से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत के लिए (1910) या e-mail 1910@zatca.gov.sa या international number (00966114208417), पर संपर्क करें।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.