ड्रग तस्करी की कोशिश

UAE में 93 kg crystal meth और 3,000 Methadone tablets तस्करी करने की कोशिश की गई। तस्करों ने इसे खाने के सामान में छुपा रखा था। Eid Al Adha holidays के दौरान उन सभी सामानों को लाया गया था।

नई तकनीक का इस्तेमाल

Sharjah Ports, Customs और Free Zones के अधिकारियों ने मिलकर तस्करी को नाकाम किया। जांच में पता चला कि iron cylinders में ड्रग छुपा कर लाया गया था। अधिकारियों के द्वारा नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है ताकि तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर जा सके।

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.