कोरोना वैक्सीन देना जरूरी है
कोरोना वायरस से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन देना जरूरी है। COVID-19 vaccine के पहला डोज लेने के 10 सप्ताह के बाद दूसरा डोज ले सकते हैं।
Oman News Agency (ONA) ने बताया कि 1 अगस्त से स्वास्थ्य मंत्रालय कोरो ना वायरस वैक्सीन का दूसरा डोज देना शुरू करेगा। जिन्होंने पहला डोज 10 सप्ताह पहले लिया है वह दूसरा डोज ले सकता है।
यहां करें पंजीकरण
मंत्रालय के अनुसार electronically self-appointment booking service की सुविधा कल से उपलब्ध होगी। website https://covid19.moh.gov.om या the Tarassud + app के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं।