दुबई में शॉपिंग करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। Dubai Shopping Festival (DSF) ने 30th anniversary की घोषणा की है। इस मौके पर ग्राहकों को कई प्रोडक्ट पर बंपर छूट दी जा रही है। DSF Final Sale में ग्राहकों को काफी फायदा होने वाला है। अगर आप भी इस सेल का लाभ उठाकर कुछ खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है।
31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलने वाला है यह सेल
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि यह सेल ग्राहकों के लिए 31 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक चलने वाला है। इस सेल के जरिए लिमिटेड टाईम के लिए 2,000 stores पर 500 top-tier brands पर 90% की छूट दी जा रही है।
इस सेल को Dubai Festivals and Retail Establishment (DFRE) के द्वारा ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। इसमें कई प्रोडक्ट पर ग्राहकों को छूट मिलेगी। लक्जरी ब्रांड्स पर भी छूट मिलने वाली है। इसके अलावा ग्राहकों के पास कैश प्राइज और गोल्ड में जीतने का मौका होगा।