दुबई पुलिस के द्वारा एक फ्रॉड का पर्दाफाश किया गया है जिसमें एक व्यक्ति कर खरीदने वाला बन कर लोगों के साथ ठगी कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने कई लोगों के साथ इसी तरह की ठगी की घटना को अंजाम दिया है।

कैसे करता था ठगी?
सबसे पहले आरोपी कर खरीदने में दिलचस्पी दिखाता था इसके बाद वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों से संपर्क करता था। कार खरीदने में उसकी रुचि को देख कर लोग अपनी कार बेच देते थे लेकिन वह उन्हें नगद देने के बजाय नकली चेक भेज देता था। ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने के बाद तुरंत कार भेज दिया जाता था।
दुबई के criminal investigation department के anti fraud centre को इस बात की जानकारी मिली थी जिसके बाद जांच शुरु कर दी गई। यह गैंग दुबई के बाहर से संचालित किया जा रहा था जिसके बारे में जानकारी मिली है। अधिकारियों ने कहा है कि मामले में जांच की जा रही है।




