दुबई से नई दिल्ली आ रहे एक विमान ने यात्रियों के बैगेज के बिना ही उड़ान भर ली। इसको लेकर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यात्रियों ने एअर इंडिया को खूब खरी खोटी सुनाई है। एअर इंडिया ने इस प्रकरण के लिए खेद जताया और यात्रियों बैगेज से जुड़ी पूरी जानकारी मांगी है।करीब 400 यात्रियों को लेकर एअर इंडिया के विमान ने 30 अक्टूबर की रात दुबई से उड़ान (संख्या एआइ 916) भरी थी।
नई दिल्ली पहुंचे यात्रियों का कहना है कि इस उड़ान के साथ शुरू से ही दिक्कत थी। पहले दुबई एयरपोर्ट पर तीन घंटे का इंतजार कराया गया, बाद में जब विमान में नई दिल्ली में लैंड हुआ, तब उन्हें दो घंटे का इंतजार करना पड़ा। आरोप है कि दुबई एयरपोर्ट पर विमान में सवार होने के बाद जब विलंब की स्थिति होने लगी।
तब कई लोगों ने विमान से बाहर निकलने देने का आग्रह क्रू के सदस्यों से किया, लेकिन वे हर बार 15 मिनट में स्थिति ठीक होने की बात कहकर यात्रियों को रोक देते थे। इस दौरान छोटे बच्चों को काफी दिक्कत हो रही थी। उधर, जब यात्री नई दिल्ली पहुंचे तो पता चला कि उनका बैगेज दुबई में ही छूट गया है।