एयरलाइन ने सेल की घोषणा की
दुबई के लिए अब और भी आसानी से उड़ानें मिलेंगी। एक एयरलाइन ने सेल के साथ साथ उड़ानों की संख्या को बढ़ाने की घोषणा की है। Philippine की एयरलाइन Cebu Pacific ने यह घोषणा कर अपने यात्रियों को खुशखबरी दी है। Dubai – Manila route के लिए स्पेशल सेल की भी घोषणा की गई है।
बताते चलें कि Dh399 से उड़ानें शुरू होंगी। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि 30 अक्टूबर से इस रूट के लिए अधिक उड़ानों को जोड़ा जाएगा। रोजाना दो उड़ानों की सेवा दी जाएगी।
कब से कब तक के लिए वैध होगा सेल?
यह ऑफर 1 से 16 अक्टूबर तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यह November 1, 2022 से March 31, 2023 तक के यात्रा के लिए वैध होगा।
CEB के Corporate Communications Director, Carmina Romero ने कहा है कि दुबई में आवागमन करने वाले Filipino community को इसका खूब लाभ मिलेगा। यात्रियों को स्पेशल सीट सेल के तहत किफायत में ही टिकट मिल जायेगा।
तो अगर आप दुबई यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो 16 अक्टूबर तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। बहुत ही सस्ते में टिकट लेकर सफर कर सकते हैं।