गूगल ने हाल ही में अपनी नई पिक्सल 7 सीरीज़ के दो फोन को लॉन्च किए हैं.
ऐसे अगर आप भी गूगल फोन के फैन हैं, और महंगी कीमत की वजह से नया फोन नहीं खरीद पा रहे हैं. अब कंपनी के पिछले सीरीज़ के फोन पिक्सल 6a को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. दरअसल Flipkart से ग्राहक गूगल पिक्सल 6a को सस्ते में खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि इस फोन को 43,999 रुपये के बजाए सिर्फ 28,749 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन पर ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,000 रुपये की छूट पा सकते हैं.
Google Pixel 6a में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.
फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो गूगल पिक्सल 6a Android 12 पर काम करता है. फोन में ऑक्टा कोर Google Tensor (5 nm) प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरे के तौर पर गूगल पिक्सल 6a में f/1.7 अपर्चर के साथ 12.2 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए फोन में 4410mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ है. फोन की लंबाई 152.2mm चौड़ाई 71.8mm मोटाई 8.9 mm और वजन 178 ग्राम है.