मई के फ़ायदा का 10 प्रतिशत वायरस से प्रभावित देशों में मदद के लिए
Dubai-based Danube Group ने घोषणा की है कि मई के फ़ायदा का 10 प्रतिशत वायरस से प्रभावित देशों में मदद के लिए देगा। कंपनी का मासिक सेल millions में होता है। Danube Home Foundation के द्वारा यह मैनेज किया जा रहा है।
भारत में कोरोना की स्थिति बहुत खराब, मदद की जरूरत
बता दें कि मुंबई के oxygen provider agencies और NGOs को भी ऑक्सीजन की मदद पहुंचाई जाएगी। Adel Sajan, Group Managing Director, Danube Group का कहना है कि भारत में कोरोना की स्थिति बहुत खराब है ऐसे में मदद करना फ़र्ज़ है।