माशूका भी क्या चीज होती है. ना हो तो चैन जाता है और पास में हो तो नौकरी भी चला जाता है. कुछ इसी प्रकार का घटनाक्रम एयर इंडिया के विमान के चालक दल के साथ हो चुका है. दुबई दिल्ली फ्लाइट किया बात बाहर आने के साथ मानो एयरलाइन इंडस्ट्री में नया भूचाल आ गया.
एयर इंडिया के पायलट ने अपने गर्लफ्रेंड को बुलाया कॉकपिट में.
दुबई से दिल्ली के लिए आ रहे एयर इंडिया के विमान के पायलट ने अपने महिला मित्र को कॉकपिट में बुला लिया जिसके बाद डीजीसीए सख्त तो हो गया है. एयर इंडिया के सीईओ कैंबेल विल्सन को इसके लिए कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया है.
गर्लफ्रेंड, कॉकपिट, चालक दल और पूरा माजरा.
उड़ान के चालक दल के 1 सदस्य ने डीजीसीए को अपने शिकायत में जानकारी दी थी कि विमान के पायलट ने अपने महिला मित्र को को पीट में बुलाया था. इस मामले को लेकर सख्त हुआ प्राधिकरण एयर इंडिया को जांच पूरी होने तक चालक दल के सभी सदस्यों को ड्यूटी से हटाने का निर्देश दे दिया है.
एयर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा था कि उसने इस घटनाक्रम को काफी गंभीरता से लिया था और अंदरूनी जांच एयर इंडिया की तरफ से की जा रही है. लेकिन मौजूदा मामले को देखते हुए कहा जा सकता हैं की सनम ने सबको ले डूबा/