आज से लागू हो रहा है नया नियम
सोमवार 1 मई, यानी कि आज से अबू धाबी में Sheikh Mohamed Bin Rashid Road पर वाहन चलाने वाले लोगों के लिए नियम में किया गया बदलाव लागू हो जाएगा। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि मिनिमम स्पीड लिमिट से कम पर गाड़ी चलाने वालों पर Dh400 यानि कि 8,901.66 INR का जुर्माना लगाया जाएगा।
minimum speed limit system का करना होगा पालन
Abu Dhabi police के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है। दोनों ही डायरेक्शन में 120km/hr को मिनिमम स्पीड लिमिट के तौर पर लागू किया गया था। जो भी वाहन चालक इस नियम का उल्लंघन कर रहा था उन्हें चेतावनी दी जा रही थी।
अब लगाया जाएगा जुर्माना
लेकिन अब वाहन चालकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि मिनिमम स्पीड लिमिट से कम पर वाहन चलाने पर उन्हें भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा। उनपर Dh400 का जुर्माना लगाया जाएगा। चारों लेन में अधिकतम स्पीड 140km/hr तय की गई है।
कम स्पीड वाली या भारी वाहनों को दायां लेन इस्तेमाल की सलाह दी गई है। यानी कि राइटमोस्ट लेन में यह नियम लागू नहीं होगा।