$1 million जीत लिया
दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए Dubai Duty Free Millennium Millionaire ड्रॉ में एक अमेरिकी नागरिक Fakhreldin Eltegane Ali Sabel ने $1 million जीत लिया है। हालांकि, अभी इनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया है लेकिन जल्द ही उन्हें इसकी सूचना दी जाएगी।
भारतीय नागरिक को मिली BMW R1250
बताते चलें कि भारतीय नागरिक Mohammed Hashir ने भी इस ड्रॉ में BMW R1250 RS (Black Storm Metallic) motorbike जीत लिया है। 33 वर्षीय Hashir मैकेनिकल इंजीनियरिंग हैं और शारजाह में रहते हैं। उन्होंने Dubai Duty Free को इसके लिए शुक्रिया कहा है।
इनके अलावा एक फ्रेंच नागरिक Elie Chami ने भी
BMW 750Li xDrive M Sport (Donington Grey) car जीत लिया है। Elie का जन्मदिन 18 अगस्त को है और एक गिफ्ट पाकर वह काफी खुश हैं।