पूरी खबर एक नज़र,
- निशुल्क ई स्कूटर परमिट के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च
- यहां है ई स्कूटर चलाने की अनुमति
निशुल्क ई स्कूटर परमिट के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च
मंगलवार को दुबई की Roads and Transport Authority ने घोषणा की है कि निशुल्क ई स्कूटर परमिट के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है। अमीरात के दस जिलों में ई स्कूटर के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है।
यह होगी आयु सीमा
परमिट लेने के लिए 16 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को RTA के वेबसाइट पर उपलब्ध awareness training course को पास करना होगा। मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि बिना परमिट के ई स्कूटर चलाने वाले लोगों पर Dh200 का जुर्माना लगाया जाएगा।
यहां है ई स्कूटर चलाने की अनुमति
हालांकि जिनके पास वैध ड्राइवर लाइसेंस है उन्हें इस नियम से बाहर रखा गया है। अभी फिलहाल Sheikh Mohammed bin Rashid, Boulevard ,Jumeirah Lakes Towers,Dubai Internet City,Al Rigga,2nd ,December Street,Palm Jumeirah, City Walk, Safe roads at Al Qusais, Al Mankhool और Al Karama में ही ई स्कूटर चलाने की अनुमति है।
वहीं Saih Assalam, Al Qudra और Meydan को छोड़कर दुबई की सभी cycling और scooter lanes में ई स्कूटर चलाने की अनुमति है।
बताते चलें कि RTA ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि परमिट सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए जरूरी होगा जो स्कूटर के लिए मुख्य रूप से बने स्थान पर उसे चलाना चाहते हैं।