पूरी खबर एक नजर,
- विदेशी कामगारों के वर्क परमिट को रिन्यू करने में देरी
- नए कानून का सहारा लेकर भारी रकम देने से बचने की कोशिश
विदेशी कामगारों के वर्क परमिट को रिन्यू करने में देरी
ओमान में कई ऐसी कंपनियां हैं जो विदेशी कामगारों के वर्क परमिट को रिन्यू करने में देरी कर रही हैं। अगर आपकी कंपनी भी ऐसा कर रही है तो आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है।
दरअसल ओमान में नया रिक्रूटमेंट कानून लागू होने जा रहा है। श्रम मंत्रालय ने कहा है कि नया कानून 1 जून से लागू हो जाएगा लेकिन कंपनियों के पास 1 सितंबर तक का टाइम रहेगा ताकि वह लोगों का वर्क परमिट रिन्यू कर पाए।
कंपनियां वर्क परमिट के रिन्यूअल में देरी कर रही है ताकि वह नए कानून का सहारा लेकर भारी रकम देने से बच जाएं
लेकिन अभी फिलहाल बहुत सारी कंपनियां वर्क परमिट के रिन्यूअल में देरी कर रही है ताकि वह नए कानून का सहारा लेकर भारी रकम देने से बच जाएं। अगर कंपनियां पैसा बचाना चाहती हैं तो कंगारू की नियुक्ति के लिए 1 जून तक रुकना होगा। लेकिन अगर समय पर काम करने की नियुक्ति नहीं की गई तो मार्केट पर बुरा असर पड़ सकता है।