न्यूनतम किराया लगेगा
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि भारतीय शहर शहर मैंगलोर से दुबई के लिए डायरेक्ट उड़ानें उपलब्ध हैं। Air India Express ने यह भी बताया है कि इसकी कीमत मात्र 10672 रुपये होगी। यानी कि भारत से दुबई जाने के लिए न्यूनतम किराया करीब ₹11000 होगा।
बताते चलें कि जो भी प्रवासी दुबई जाना चाह रहे हैं उनके लिए काफी लाभदायक साबित होगा। कहा गया है कि इस विमान की सेवा प्रतिदिन दो बार दी जाएगी।
यहां से करें टिकट बुक
टिकट की बुकिंग एयरलाइन की वेबसाइट, अधिकृत ट्रैवल एजेंट, कॉल सेंटर से की जा सकती है।
#FlyWithIX: Double delight!👯♂️
— Air India Express (@FlyWithIX) September 19, 2022
Fly twice daily from #Mangalore to #Dubai at fares starting from Rs 10672.
Hurry! Book your tickets now!@cgidubai pic.twitter.com/MZGm2cFF8o