दुबई से बंगलौर आ रही Emirates Airline (EK) A380 aircraft को डाइवर्ट किया गया है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 24 जनवरी 2025 को Dubai Airport (DXB) से बैंगलोर के लिए आ रही इस फ्लाइट को Kempegowda International Airport (BLR) एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है।
दुबई से आ रही थी विमान
इस बात की जानकारी दी गई है कि Dubai International Airport से 11:27 AM GST में प्रस्थान करने वाली थी लेकिन 47 minutes की देरी के बाद विमान ने 10:40 AM GST में प्रस्थान किया था। करीब 3 घंटे 25 मिनट चलने के बाद विमान में राइट टर्न ले लिया। विमान की सुरक्षित लैंडिंग बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 4:22 PM IST में कराया गया था।
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि मेडिकल इमरजेंसी के कारण ही विमान की लैंडिंग कराई गई है। व्यक्ति को मेडिकल इमरजेंसी थी जिसके बाद जिसके बाद तुरंत विमान को लैंड करने का फैसला लिया गया। पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना जिसमें मेडिकल इमरजेंसी के बाद विमान की लैंडिंग कराई गई है।