दुबई में रिपोर्टिंग करना अब आसान
दुबई में फ्रॉड को लेकर रिपोर्टिंग करना अब आसान हो गया है। अब आसानी से साइबर क्राइम केस दर्ज किया जा सकेगा। शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको न तो पुलिस स्टेशन और न ही ऐप का इस्तेमाल करना होगा। दुबई पुलिस ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से नई सेवाओं की घोषणा की है।
बताते चलें कि दुबई पुलिस के द्वारा ‘On the Go’ initiative की शुरुवात की गई है। कहा गया है कि इस पहल में eCrime और Police Eye services को जोड़ दिया गया है।
पहल के जरिए दी जाएगी सेवा?
इस पहल की मदद से वाहन चालकों को वाहन चालकों के फॉर्मेलिटी क्लियर करना आदि सभी आसान हो जाएगा। वहीं minor accidents, insurance claims या पेट्रोल स्टेशन पर लॉस्ट और फाउंड आइटम मिल जायेगा। वर्ष 2023 में इसकी मदद से 1,000 motorists की मदद की गई है।
यह सेवाएं यहां पर उपलब्ध है
• Emirates National Oil Company (ENOC)
• Abu Dhabi National Oil Company (ADNOC)
• Emirates General Petroleum Corporation (Emarat)