बड़ी संख्या में टूरिस्ट जाते हैं दुबई घूमने
दुबई एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है। दुबई घूमने के इच्छुक यात्रियों के लिए कई तरह की व्यवस्था उपलब्ध है जिसकी मदद से वह टिकट की बुकिंग कर यात्रा कर सकते हैं। कभी-कभी इन यात्रियों के साथ ठगी घटना भी सामने आती है। इसी तरह की एक घटना सामने आई है जिसमें Dubai Tour के नाम पर जैन समाज से ठगी की गई है।
एजेंट ने फंसा दिया
पीड़ित राजीव जैन ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि करीब 166 लोगों को दुबई ले जाने का प्लान बनाया गया था। इसके लिए इंदौर के एजेंट को प्रति व्यक्ति 80 हज़ार रुपए यानी कि कुल मिलाकर 1.33 करोड़ रु. तय किया गया था जिसमे से 81 लाख 24 हजार रु. का पेमेंट दे दिया गया था।
सबसे पहले आरोपी एजेंट ने उन्हें फर्जी वीजा दे दिया गया। जब इसका पता चला तो एजेंट ने वीजा बदलकर दूसरे वीजा पर उन्हें दुबई भेज दिया। जब पीड़ित होटल में गए तो उन्हें पता चला कि उनके होटल की बुकिंग पहले ही कैंसिल कर दी गई है। पीड़ितों ने बताया कि बहुत ही मुश्किल से वह वापस इंदौर पहुंच पाए हैं।