स्पाइस जेट में बम होने की झूठी खबर करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
24 जनवरी को दरभंगा से दिल्ली आ रही स्पाइस जेट में बम होने की झूठी खबर देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बम की सूचना से चारों तरफ हड़कंप मच गया था और यात्रियों सहित सुरक्षा अधिकारियों के रंग फीके पड़ गए। किसी तरह की अनहोनी को लेकर सभी का कलेजा बैठा जा रहा था।
बताते चलें कि यह खबर झूठी निकली थी। Flight में किसी तरह का बम नहीं था और विमान ने दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग की थी। विमान से उतारकर यात्रियों की तलाशी भी ली गई थी।
आरोपी ने क्यों दी थी बम होने की सूचना?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि आरोपी जय कृष्ण कुमार ने विमान में बम होने की झूठी सूचना दी थी। वह नोएडा स्थित एक बीपीओ कंपनी में काम करता है। बिहार के सुपौल के रहने वाले इस आरोपी की फ्लाईट लेट होने के कारण छूट गई थी। जिसके बाद उसने गुस्सा होकर फ्लाईट में बम होने की सूचना दे दी। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।