पूरी खबर एक नजर,
- दुबई में पब्लिक पार्किंग की लेकर नए निर्देश दिए गए
- निशुल्क पार्किंग सुविधा अब रविवार को दी जाएगी
- देखें कितने समय के लिए मिलती है पार्किंग की सेवा
पब्लिक पार्किंग की लेकर नए निर्देश दिए गए
दुबई में पब्लिक पार्किंग की लेकर नए निर्देश दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब पार्किंग शुल्क रविवार और पब्लिक हॉलीडे छोड़कर सुबह 8 से रात दस बजे तक केवल 14 घंटे तक ही लागू होगा। ऐसा माना जा रहा है निशुल्क पार्किंग सुविधा को इसीलिए रविवार को किया गया है क्योंकि कामगारों के लिए संडे ही ऑफ रहता है।
लेकिन ध्यान रहे कि multi-storey पार्किंग सुविधा में ऐसी किसी तरह की सुविधा नहीं है। यानी कि यहां सप्ताह के सातों दिन और चौबीस घंटे पार्किंग का शुल्क लिया जाएगा।
इससे अधिक समय के लिए नहीं मिलेगी पार्किंग की सेवा
बताते चलें कि सड़क किनारे लगातार 4 घंटे से अधिक देर तक वाहन को पार्क नहीं किया जा सकता है। पार्किंग लॉट में 24 घंटे से अधिक देर तक वाहन को पार्क नहीं किया जा सकता है। Multi-storey में 30 से अधिक दिन के लिए वाहन को पार्क नहीं किया जा सकता है।