पूरी खबर एक नजर,
- भारत ने सामान्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी है।
- Go First एयरलाइन ने जारी किया टाइम टेबल।
- ओमान एयर भी करेगा उड़ानों का संचालन।
सामान्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी गई है
भारत में सामान्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी गई है। इसके बाद अब विदेशों की एयरलाइन धीरे धीरे भारत के शहरों में उड़ानों के आवागमन को लेकर अपडेट जारी कर रही हैं।
बता दें कि Muscat की एयरलाइन Go First ने कहा है कि Muscat से Mumbai और Kannur के लिए उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा। 27 मार्च से Go First Kannur के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगा और 3 अप्रैल से मुंबई के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगा। Low Cost Airline में शामिल यह कम्पनी प्रवासियों के लिए काफ़ी राहत भरा विकल्प यात्रा टिकट दाम को लेकर हैं.
ओमान एयर भी करेगा उड़ानों का संचालन
ओमान एयर भी Goa, Mumbai, Delhi, Kochi, Kozhikode, Bengaluru, Hyderabad और Chennai के लिए उड़ानों का संचालन करेगा।