हज तीर्थ यात्रियों के लिए शुरू की गई स्पेशल प्राइवेट कॉरिडोर की सेवा
दुबई से हज यात्रा पर जाने वाली तीर्थ यात्रियों के लिए एक नई पहल शुरू की गई है जिसमें कहा गया है कि उनके आवागमन को आसान बनाने के लिए स्पेशल प्राइवेट कॉरिडोर की सेवा दी जा रही है। यात्रियों का आवागमन check-in and passport control, और special departure gates की मदद से आसान बना दिया जाएगा।
14 जून से शुरू हो रहा है हज
बताते चले कि हज की शुरुआत 14 जून से हो रही है जिसके लिए सभी तरह की तैयारी की जा रही है। हज तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि उन्हें प्रस्थान के करीब और 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना चाहिए। एयरपोर्ट पर उनके ब्लड प्रेशर और शुगर की टेस्ट की जाएगी और साथ में अंब्रेला और वाटर बॉटल भी दिए जायेंगे।
यात्रा के समय यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनके पास प्रॉपर डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए। तीर्थ यात्रियों के पास उनका पासपोर्ट, हज परमिट और टीकाकरण कार्ड जरूर होना चाहिए।