अपने परिवार का खर्चा चलाने के लिए विदेश जाने वाले लोग अक्सर अपने पत्नी और बच्चों को अपने परिवार और परिवार में स्थित बड़े लोगों के ऊपर जिम्मेदारी छोड़ कर जाते हैं जिनके लिए वह खुद कमा भी रहे होते हैं लेकिन आज के बदलते समय में लोग जिम्मेदारी को मौके में बदल कर ऐसे करण को अंजाम दे रहे हैं जिसके बाद लोग परिवार में रहने का भरोसा खोते जा रहे हैं.
महज 2 साल पहले हुआ था शादी.
पंजाब के गुरदासपुर के तिब्बड थाना के अंतर्गत रहने वाले एक परिवार मैं 29 जनवरी 2020 को शादी हुई थी. शादी के बाद पति फिर से विदेश दुबई चला गया और परिवार के लिए रोजी-रोटी कमा रहा था. पत्नी ससुराल में ही रहती थी.
16 मई को घर में जब महिला अकेले थी तब उसका ससुर बलदेव सिंह शराब के नशे में घर आया और उसके साथ नशे में दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा जिसके बाद इसकी सूचना महिला ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है.
यह जांच भी है जरूरी.
आजकल दुष्कर्म के आरोप लगाकर मामले दर्ज कराने की प्रक्रिया में भी बढ़ी हैं जिसमें कई मामलों में छानबीन के बाद यह पता चला है कि आंतरिक परिवारिक कलह को निपटाने के लिए महिलाओं ने ऐसे हथकंडे का सहारा लिया है.