पूरी खबर एक नजर,
- चार इंटरसिटी बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा
- आवागमन में आसानी होगी
चार इंटरसिटी बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा
दुबई की रोड और ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि चार इंटरसिटी बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा और Jumeirah Golf Estates Metro Station से Dubai Sports City के लिए नया बस रूट लॉन्च किया जायेगा।
मंत्रालय ने बताया है कि लोगों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है। आवागमन में आसानी होगी और उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इन बसों को किया जाएगा शुरू
बताते चलें कि Adel Shakeri, director of planning and business development at RTA’s Public Transport Agency ने कहा है कि E100 – Al Ghubaiba Bus Station से Abu Dhabi; E201 – Al Ghubaiba Bus Station से Al Ain; E315 – Etisalat Metro Station से Muwaileh, Sharjah; और E700 – Etihad Bus Station से Fujairah के लिए सेवाओं को शुरू किया जाएगा।