फ्रॉड खबरों को लेकर जारी किया गया अलर्ट
Dubai International Airport (DXB) ने फ्रॉड खबरों को लेकर अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने बताया है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नकली प्रोफाइल को लेकर सावधान रहने की जरूरत है वरना कई तरह के फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। एयरपोर्ट ने अपने सोशल मीडिया की मदद से अलर्ट जारी किया है जिसमें बताया है कि एयरपोर्ट के द्वारा ऐसा कोई काम नहीं किया जा रहा है इसलिए सावधान रहने की जरूरत है।
DXB ने जारी किया अलर्ट
DXB के द्वारा अलर्ट जारी कर इसकी जानकारी दी जा रही है कि स्कैमर्स के द्वारा लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है।
“We want you to know it’s not us. We’re here for take-offs, not rip-offs.”
सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट पर खोए लगेज को वापस किया जायेगा लेकिन लोगों को यह समझना चाहिए कि किसी भी तरह का खोया हुआ लगेज सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को वापस नहीं किया जाता है। यह मात्र एक ठगी का तरीका है।