सरकारी संस्थान में कर सकते हैं काम
अगर आप दुबई में काम करना चाहते हैं तो वहां के सरकारी संस्थानों में भी काम कर सकते हैं। Digital Dubai Authority की तरफ से Roads and Transport Authority (RTA), Dubai Health Authority (DHA), Dubai Municipality and Department of Economy and Tourism (DET) समेत कई विभागों में नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं। इस साइट पर कई job लिस्ट किए गए हैं। दुबई के पब्लिक सेक्टर में अगर आप काम करना चाहते हैं तो पोर्टल से आवेदन दे सकते हैं। इसमें कई ऐसे पद हैं जिनपर प्रवासी भी आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
Dubai Careers एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे Digital Dubai के द्वारा मैनेज किया जाता है। वेबसाईट www.dubaicareers.ae से दुबई की 45 सरकारी डिपार्टमेंट में नौकरी की तलाश की जा सकती है। इस वेबसाइट पर पंजीकरण कार्ड जॉब के लिए सभी तरह की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
कैसे करें पोर्टल पर पंजीकरण?
आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए पोर्टल पर अकाउंट बनाना होगा और फिर लॉगिन करना होगा। इसके बाद ईमेल अड्रेस की मदद से पासवर्ड बनाना होगा। फिर लॉगिन कर अपना रेज्यूमे और जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा। फिर अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन देनी होगी। अपने वर्क एक्सपीरियंस और जॉन प्रिफरेंस को चुनना होगा। फिर इन सारे काम के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपनी पसंद अनुसार ‘Job Search’ पर क्लिक कर जॉब के लिए आवेदन दे सकते हैं। आपकी योग्यता जॉब के हिसाब से होनी चाहिए।