घर बैठे ही ऑनलाइन होते हैं काम
आजकल लोगों की समस्याओं को कम करने और प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑनलाइन ही काम करने की अनुमति दी गई है। बैंक से जुड़े अधिकतर काम घर बैठे ही किए जा सकते हैं। ऐसे में ग्राहकों के समय की बचत होती है और उन्हें लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ता है। लेकिन इस तरह की सुविधा के कारण लोगों को कभी कभी नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। एक इसी तरह का मामला सामने आया है जो हैरान करने वाला है।
क्या है मामला?
दरअसल, दिलशाद गार्डन निवासी एक शख्स घर बैठे ही ऑनलाइन बैंक का काम कर रहे थे। उन्हें अपने एसबीआई बैंक खाते में बेनिफिशरी का नाम जोड़ना था। इसके लिए उन्हें सबसे पहले लॉगिन करना होता इसलिए वह एसबीआई की वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा डाल कर लॉगइन बटन पर क्लिक कर रहे थे। लेकिन बार बार पिछले पेज पर चले जा रहे थे। यह घटना 2 फरवरी 2023 की सुबह की है। इसके बाद परेशान होकर उन्होंने लॉग आउट कर दिया।
इसके बाद करीब 2:48 बजे उनके फोन पर नेट बैंकिंग आईडी ब्लॉक होने का मैसेज आया इसमें पैन कार्ड अपडेट के लिए भी लिखा गया था। इसके बाद शाम में उनके खाते से 8 लाख 15 हजार 588 रुपये रुपये निकाल लिए गए थे। इसके बाद पीड़ित ने अपनी शिकायत दर्ज करा दी है और मामले की जांच जारी है।