हाल ही में दुबई ने ‘फ्री ज़ोन मेनलैंड ऑपरेटिंग परमिट’ लॉन्च कर दिया है। इस परमिट की सहायता से अब फ्री ज़ोन में रजिस्टर्ड कंपनियां भी दुबई की मेनलैंड (मुख्य) क्षेत्र में कानूनी तरीके से अपना बिज़नेस चला पायेगी।
छोटे कारोबार से लेकर बड़ी कंपनियों को होगा फायदा
दुबई की डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमी एंड टूरिज्म (DET) ने इस संबंध में कहा कि यह कदम बिज़नेस करने में आसानी लाएगा और कंपनियों को देश के अंदर ट्रेडिंग करने, सरकारी कॉन्ट्रैक्ट लेने और कम खर्चे में काम बढ़ाने का मौका देगा। ऐसे में छोटे कारोबारों से लेकर बड़ी कंपनियों को इसका फायदा पहुंचेगा।
पहले चरण में यह परमिट टेक्नोलॉजी, कंसल्टेंसी, डिज़ाइन, प्रोफेशनल सर्विसेज और ट्रेडिंग जैसे गैर-नियमित (non-regulated) क्षेत्रों के लिए लागू होगा। इसके बाद अन्य रेगुलेटेड सेक्टर तक इसको बढ़ाया जाएगा।
छह महीने तक मान्य होगा परमिट
छह महीने तक यह परमिट मान्य रहेगा इसकी फीस 5,000 दिरहम है, जिसे हर छह महीने बाद उसी फीस पर रिन्यू करवाना होगा। यदि कोई फ्री ज़ोन कंपनी मेनलैंड में काम करती है, तो उसे अपने बिजनेस से होने वाली आमदनी पर 9% कॉरपोरेट टैक्स देना होगा और अलग फाइनेंशियल रिकॉर्ड रखना होगा, ताकि टैक्स पारदर्शी और नियमों के अनुरूप रहे। इसके साथ ही, कंपनियां अपने मौजूदा कर्मचारियों को ही मेनलैंड ऑपरेशन में इस्तेमाल कर सकती हैं, नए स्टाफ की ज़रूरत नहीं होगी।
10 हजार से ज्यादा कंपनियों को होगा फायदा
DET का कहना है कि इस कदम से पहले साल में 15-20% तक क्रॉस-ज्यूरिस्डिक्शनल (दोनों क्षेत्रों में) गतिविधियां बढ़ेंगी और 10,000 से ज़्यादा फ्री ज़ोन कंपनियों को इसका फायदा मिलेगा। इससे कंपनियों को लोकल ट्रेडिंग, सप्लाई चेन से जुड़ने और सरकारी टेंडरों में भाग लेने के बड़े मौके मिलेंगे।
DBLC के CEO अहमद खलीफा अल फालसी ने कहा कि यह पहल दुबई को बिज़नेस-फ्रेंडली और इनोवेटिव सिटी के रूप में और मजबूत बनाएगी, जिससे रोजगार, निवेश और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
जिन फ्री ज़ोन कंपनियों के पास Dubai Unified Licence (DUL) है, वे Invest in Dubai (IID) प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसमें पूरा तरीका डिजिटल है ताकि SMEs, स्टार्टअप्स और एजेंट्स आसानी से मेनलैंड एक्सेस पा सकें। अधिक जानकारी के लिए आप Invest in Dubai वेबसाइट पर जा सकते हैं।




