Dubai mall paid parking service
बुधवार को इस बात की घोषणा की गई है कि दुबई मॉल में अब पेड पार्किंग की सेवा शुरू कर दी जाएगी और जल्द ही यह सेवा शुरू होने वाली। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह सेवा दुबई मॉल के द्वारा Salik Company के साथ मिलकर 1 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी।
इन इलाकों में लगी होगी पेड पार्किंग की सेवा
बताते चलें कि पेड पार्किंग की सेवा दुबई मॉल के Grand Parking, Cinema Parking, and Fashion Parking, while Zabeel और Fountain Views parking में लागू होगी। यह भी बताया गया है कि वीकडेज के दौरान वाहन चालकों को पहले चार घंटे तक फ्री पार्किंग की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी इसके बाद उन्हें पार्किंग की Dh20 से लेकर Dh1,000 तक का भुगतान करना होगा। वहीं वीकेंड के दौरान यह सेवा पहले 6 घंटे के लिए निशुल्क रहेगी और बाकी घंटे के आधार पर वसूला जाएगा।
सड़क पर वाहन चालकों को संभल कर चलाना चाहिए वाहन
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वाहन चालकों को सड़क पर संभल कर वाहन चलाना चाहिए। ऐसा नहीं होने की स्थिति में हादसे की संभावना बढ़ जाती है।