Irctc Gujarat tour package
IRCTC अक्सर यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा करता है जिसकी मदद से यात्रियों को कई स्थान पर भ्रमण का मौका मिलता है। इस बार फिर से SHRINES OF GUJARAT WITH STATUE OF UNITY EX CHANDIGARH (NCA15) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को अहमदाबाद, भावनगर और द्वारिका आदि स्थान पर भ्रमण कराया जाएगा।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चले कि हाथ दूर पैकेज 8 दिनों और 7 रातों का होगा। यात्रा के दौरान यात्रियों से लिए गए शुल्क में एयर टिकट, रोड ट्रांसपोर्ट, होटल में ठहरने की व्यवस्था से लेकर खाने पीने और गाईड की सारी सुविधा मौजूद होगी। इस पैकेज की शुरुवात 37600 रुपए से हुई है। इसकी ड्यूरेशन 14.09.2024 से लेकर 21- 09-24 तक होगी।
किन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण?
इस दौरान यात्रियों को अहमदाबाद, सोमनाथ, वडोदरा, भावनगर और द्वारिका में भ्रमण कराया जाएगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों को Rs 20800/- से लेकर Rs 51800/- तक का भुगतान करना होगा।