DUBAI mall paid parking service
संयुक्त अरब अमीरात में 1 जुलाई से कई नियमों में बदलाव किया जाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुबई मॉल में 1 जुलाई से पेड पार्किंग के सेवा शुरुआत की जा रही है। Salik Company के साथ मिलकर दुबई मॉल के द्वारा यह सेवा शुरू की गई है।
कहां पर होगा लागू?
अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि यह Grand, Cinema, और Fashion Parking पर लागू होगा। वहीं Zabeel और Fountain View parkings को अभी फिलहाल के लिए निशुल्क रखा जाएगा।
इस बात की भी जानकारी दी गई है कि यह सुविधा वीकडेज के दौरान 4 घंटे के लिए फ्री रहेगी और वीकेंड के लिए 6 घंटे के लिए फ्री रहेगी।
इसके बाद प्रत्येक घंटे के लिए वसूला जाएगा चार्ज
निशुल्क सेवा प्रदान करने के बाद मॉल में प्रत्येक घंटे के हिसाब से चार्ज वसूला जाएगा। टाईमिंग की बात करें तो उसके हिसाब से यात्रियों को Dh20 से लेकर Dh1000 का भुगतान करना होगा। ऑपरेटर के हिसाब से यह पैसे कार के Salik account से काट लिए जाएंगे। Dubai Mall parking का इस्तेमाल करने के लिए कार के पास Salik tag होना चाहिए।