Saudi tour operator fraud alert
सऊदी के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कई आरोपियों के द्वारा वीजा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। विभिन्न देशों में कई ऐसे हज टूर ऑपरेटर हैं जो हज के नाम पर tourist visa holders के साथ ठगी कर रहे हैं। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता Col. Talal Al Shalhoub के द्वारा यह कहा गया है कि इन टूर ऑपरेटर्स के द्वारा टूरिस्ट वीजा होल्डर के साथ ठगी की गई है।
कई तीर्थ यात्री जो हज करना चाहते थे उनके पास visit visas या other non-Hajj visas मिला
इन टूर ऑपरेटर्स के द्वारा हज के इच्छुक तीर्थ यात्रियों को visit visas या other non-Hajj visas दे दिया था। यही कारण है कि आंतरिक मंत्रालय के द्वारा सभी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। तीर्थ यात्रियों को यह जानना जरूरी है कि हज परमिट काफी जरूरी है।
हज परमिट की वजह से उनकी यात्रा आसान हो जाती है। परमिट की मदद से तीर्थ यात्री की सुरक्षा सुरक्षित की जाती है और उन्हें हर तरह की परेशानी से बचाया जा सकता है।