दुबई अपने भविष्य के प्लान को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. गगनचुंबी इमारतें और अत्याधुनिक सुविधाएं दुबई को पूरे दुनिया भर में एक अलग पहचान दे रखा है. दुबई के पास अपनी बहुत बड़ी टैलेंट पूल नहीं है लेकिन यह दुनिया भर से टैलेंट को नौकरी पर रखते हैं और बढ़िया सैलरी देते हैं इसके वजह से दुनियाभर में दुबई हमेशा भविष्य के परियोजनाओं को लेकर चर्चा में बना रहता है.
दुबई के रोड पर नया लिमिट हुआ लागू.
दुबई ने अपने एक नए फैसले में गाड़ी धीरे चलाने वाले लोगों को चेता दिया है. अबुधबी के शेख मोहम्मद बिन रशीद रोड पर 1 मई से न्यूनतम 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गाड़ी चलाने को लिमिट सेट किया गया है. अगर आपकी गाड़ी की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे से कम हुई तो इस रोड पर आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा.
अधिकतम स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा.
वही इस रोड पर अधिकतम स्पीड को भी तय कर दिया गया है और इसे 140 किलोमीटर प्रति घंटा का लिमिट रखा गया है.
धीरे चलने वाले लोगों पर ₹8000 का जुर्माना.
120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले लोगों को 400 दिरहम का जुर्माना लगाया जाएगा जो कि भारतीय रुपए में 8000 के ऊपर होता है. शुरुआत में आज अप्रैल से ही ऐसा गलती करने वाले लोगों पर वार्निंग मैसेज दिया जाना शुरू कर दिया जाएगा.
धीरे चलने के लिए करना होगा या काम.
अगर आपको अपनी गाड़ियों को धीरे लेकर चलना है तो पहले दो लेन को छोड़ कर चलना होगा. पहले दोलनो पर यह हाई स्पीड लिमिट लागू रहेगी वही भारी गाड़ियों के लिए सबसे अंतिम लेन रिजर्व रखा गया है जिस पर इस प्रकार की लिमिट नहीं लागू रहेगी.