भारत से अरब देशों में बहुतायत लोग जाते हैं और अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं. कई बार इन्हें भेजने के नाम पर एजेंट धोखाधड़ी कर देते हैं और गलत वीजा पर लोगों को अरब देशों में दाखिल करवा देते हैं जिसके उपरांत नागरिकों को भारी भरकम जुर्माना और साथ ही साथ जेल तक की हवा खानी पड़ती है.
कुछ ऐसा ही मामला सऊदी अरब से एक भारतीय नागरिक को लेकर आया है. अंबेडकर नगर के पवन कुमार यादव नाम के शख्स को सऊदी भेजा गया था. वह सऊदी अरब के नजरान में 1 साल पूर्व दाखिल हुए थे. जानकारी के अनुसार पवन कुमार यादव सऊदी नजरान में ही किसी उलझन में फंस गए और उन्हें जेल की सजा हो गई.
घरवाले हो गए बेचैन.
इस पूरे मामले की जानकारी लगने के बाद घरवाले भारत में काफी बेचैन हो गए और अलग-अलग ऑफिस इत्यादि में अपने हाथ-पांव मारने लगे लेकिन राहत बहुत जल्द मिली नहीं.
सामाजिक कार्यकर्ता ने बढ़ाया हाथ.
इस मामले की जानकारी लगने के बाद सैयद अबीद हुसैन नाम के सामाजिक कार्यकर्ता जो विदेशों में भारतीयों के समस्याओं पर कार्य करते हैं उन्होंने कोआर्डिनेशन शुरू किया.
इंडियन एंबेसी रियाद consulate-general जद्दा और प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र के माध्यम से पवन कुमार को जेल से छुटकारा मिला और 13 मार्च को वह सब कुशल भारत वापस आ गए.
अगर आप भी किसी भी स्थिति में विदेशों में फंस जाएं तो याद रखें कि आप इसकी जानकारी @HelplinePBSK पर ट्विटर के माध्यम से जरूर भिजवाए इसके साथ ही आप इन्हें खबरों में लाने के लिए हमें @gulfhindinews पर भी ट्वीट कर सकते हैं.