दुबई में घरेलू कामगारों की नियुक्ति समेत हर तरह की सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा है तरह के प्रयास किए जाते हैं। इस बार उनके लिए कुछ विशेष की घोषणा की गई है। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि Dubai Now app के जरिए अब उनके वीजा के एप्लीकेशन, रिन्यूअल और कैंसिलेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।
ऐप के जरिए हुई यह सेवाएं आसान
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ‘Dubai Now’ smart app के जरिए घरेलू कामगारों के लिए रेजिडेंस परमिट के issuance, renewal, और cancellation की आसान सेवाएं दी जा रही हैं। बताया गया है कि इस तरह के ट्रांजैक्शन में काफी वक्त लग जाता है जिसे अब कम किया जा सकेगा।
बताते चले कि Ministry of Human Resources and Emiratisation (Mohre) और the General Directorate of Residency and Foreigners Affairs in Dubai (GDRFA) के द्वारा शुरू किया गया यह सर्विस काफी फायदेमंद है। इसकी मदद से वीजा प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम किया जा सकेगा।