सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है
दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि Al Ittihad रोड पर बहुत सारे वाहनों में टक्कर हो गई है। पुलिस ने चेतावनी देते हुए बताया है कि सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बेवजह इस तरफ आने से बचें।
Al Ittihad रोड पर बहुत सारे वाहनों में टक्कर
पुलिस ने अपने ट्वीट में बताया है कि Al Garhoud bridge की तरफ जाने वाले Headquarters tunnel के आगे Al Ittihad रोड पर बहुत सारे वाहनों में टक्कर हो गई है। सभी वाहन चालकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। पुलिस ने कहा है कि यातायात में देरी हो सकती है। सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें।
#TrafficUpdate | 09:16
A multi-vehicle collision on Al Ittihad rd after Headquarters tunnel towards Al Garhoud bridge, resulting in traffic delays. Please be extra cautious. pic.twitter.com/XRgKPNekfY
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) February 4, 2022