सऊदी ने आवागमन को लेकर नया फैसला लिया
Covid-19 के कारण सऊदी ने यात्रा को लेकर नया फैसला लिया है। चाहे कोई सऊदी से जा रहा हो या सऊदी में प्रवेश कर रहा हो सबके लिए नियमों में बदलाव किया गया है। तो अगर आप सऊदी आवागमन की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह सूचना जरूरी है।
तीसरा यानी कि बूस्टर लेना आवश्यक
ऐसे सऊदी सिटीजन जिन्होंने कम से कम तीन महीने पहले ही कोरो ना वायरस वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है उन्हें तीसरा यानी कि बूस्टर लेना आवश्यक होगा। ऐसा नहीं होने पर उन्हें सऊदी से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, Tawakkalna के अनुसार 16 वर्ष से कम उम्र के लोग और जो चिकित्सा कारणों से वैक्सीन नहीं ले सकते हैं उन्हें इस नियम से बाहर रखा गया है।
मान्यता प्राप्त पीसीआर टेस्ट सेंटर से प्रस्थान के 48 घंटे के अंदर किया गया नेगेटिव पीसीआर टेस्ट प्रस्तुत करना होगा
वहीं सऊदी में प्रवेश करने वाले लोग चाहे वो सऊदी सिटीजन ही क्यों न हों उन्हें मान्यता प्राप्त पीसीआर टेस्ट सेंटर से प्रस्थान के 48 घंटे के अंदर किया गया नेगेटिव पीसीआर टेस्ट प्रस्तुत करना होगा। चाहे उनका टीकाकरण स्टेटस जो भी हो। इस नियम से 8 वर्ष से कम उम्र के लोगों को बाहर रखा गया है।
पॉजिटिव सिटीजन को भी प्रवेश की अनुमति, इन नियमों का करें पालन
साथ ही पॉजिटिव सिटीजन को भी प्रवेश की अनुमति है। अगर कोई व्यक्ति पूर्ण रूप से टीकाकृत है और covid-19 पॉजिटिव सैंपल लिए 7 दिन हो चुका है। जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है उनके लिए यह अंतराल दस दिन है। सभी को अपनी और अपने आस पास के लोगों की सुरक्षा के लिए इन नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।
यह नियम बुधवार, 9 फरवरी 1 AM से लागू हो जाएगा।