सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को कितना नुकसान होता है
इन सभी बातों से सभी वाकिब हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को कितना नुकसान होता है। इस तरफ ध्यान देना जरूरी है कि क्योंकि ऐसा नहीं किया गया तो स्थिति गंभीर हो सकते हैं। सोमवार को दुबई में एक नई पॉलिसी लॉन्च की गई है। इस पॉलिसी के तहत सिंगल यूज बैग के इस्तेमाल को कम करने के लिए उपाय अपनाए जायेंगे।
अगले दो सालों में single-use bags पर पाबंदी लगा दी जाएगी
आने वाले दिनों में single-use bags के दामों में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा अगले दो सालों में single-use bags पर पाबंदी लगा दी जाएगी। 1 जुलाई से single-use bags की कीमत 25 fils होगी। Restaurants, pharmacies और e-commerce deliveries को भी इन नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।
सभी को इन नियमों का पालन अनिवार्य होगा क्योंकि अधिकारियों के द्वारा इस पर कड़ी नजर रहेगी। इसीलिए सभी लोगों को सचेत रहना चाहिए।