इस तरह के मामले में लोगों की गिरफ्तारी की जाती रही है और आगे भी की जाएगी
प्रवासियों के पुलिस ने अवैध काम करने पर रोक लगा दी है। पुलिस इस बाबत सख्ती से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामले में लोगों की गिरफ्तारी की जाती रही है और आगे भी की जाएगी। ओमान के South Al Sharqiyah Governorate में भी बिना लाइसेंस के काम करने के आरोप में कुछ प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है।
वहां काम कर रहे सारे प्रवासियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है
बता दें कि Directorate General of Agricultural, Fisheries and Water Resources ने बताया है कि जांच टीम ने अभियान के द्वारा Jaalan Bani Bu Ali में कई बोट को जब्त किया है। वहां काम कर रहे सारे प्रवासियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोप है कि बिना लाइसेंस वाले फिशिंग बोट पर फिशिंग के आरोप में कई प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी सामान जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।